24 best Raksha Bandhan quotes in Hindi
Raksha Bandhan quotes रिश्तो को एक और नई ऊंचाई प्रदान करने में सहायक होता है. इसलिए आप अपने भाई या बहन को एक प्यारा सा Raksha Bandhan quotes अवश्य भेजें.
रक्षाबंधन का महत्व एवं परिचय
भाई बहन के प्यार को लेकर मनाया जाने वाला यह रक्षाबंधन का त्योहार पूरे भारतवर्ष में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है
इस शुभ अवसर पर अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए Raksha Bandhan quotes को एक महत्वपूर्ण तरीका है. इस माध्यम से आप अपने परिवार जनों को अपने मन में उसके प्रति भावना को व्यक्त कर सकते हैं.
मुख्य रूप से भाई और बहन अपने आपसी रिश्ते को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकते हैं, और कई बार उनके बीच में आने वाली गलतफहमी को भी इस माध्यम से दूर किया जा सकता है.
रक्षाबंधन क्यों मनाया जाता है
रक्षाबंधन के महत्व को लेकर हमने पहले भी कई बार चर्चा की है आज हम आपको इसकी एक और पुरानी कहानी के विषय में बताने जा रहे हैं.
धरती के महान राजा बलि ने जब देवताओं पर आक्रमण कर उन्हें परास्त कर दिया और और स्वर्ग पर अपना अधिकार कर लिया था.
अपनी इस विजय पर राजा बलि के अंदर अहंकार उत्पन्न हो गया था. ना की राजा बलि एक अत्यधिक दानवीर और उलझे हुए राजा थे लेकिन अहंकार उत्पन्न हो जाने पर राजा भगवान विष्णु ने उन्हें इसका एहसास कराने के लिए वामन अवतार लिया था.
जब भगवान विष्णु वामन रूप में उनके सामने आए तो राजा बलि से उन्होंने तीन पग जमीन की मांग की.
देखने में अत्यधिक छोटे वामन अवतार को राजा बलि ने तीन पग जमीन देने का वादा कर लिया. भगवान वामन ने दो पग में सारी पृथ्वी नाप दी.
यह देख कर बुद्धिमान और ज्ञानी राजा तुरंत समझ गए तीसरे पग के लिए उन्होंने अपने शीश को आगे नवा दिया. बामन ने उनके सिर पर पैर रखने पाताल भेज दिया और वहां का राजा बना दिया.
लेकिन विष्णु भक्त राजा बलि ने चतुराई से भगवान विष्णु को भी अपने साथ चलने के लिए वचन ले लिया. भगवान विष्णु राजा बलि के साथ उनके राज महल में रहने लगे.
इधर लक्ष्मी जी को जब यह समाचार मिला तो वह अत्यधिक व्याकुल हो गई.
उन्होंने नारद मुनि से परामर्श किया. नारद मुनि ने उन्हें सलाह दी कि वह राजा बलि को राखी बांधकर अपना भाई बना ले और वचन में भगवान नारायण को वैकुंठ वापस ले आए.
मां भगवती लक्ष्मी ने ऐसा ही किया और वह भगवान विष्णु को वैकुंठ वापस ले आए.
जिस दिन मां भगवती ने राजा बलि को राखी बांधी थी, उसी दिन हर वर्ष रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाने लगा.
जिसका धीरे-धीरे काफी रूप परिवर्तित होता गया और वर्तमान में हम राखी के धागे से लेकर Raksha Bandhan quotes और Message तक आ गए हैं.
Raksha Bandhan quotes मुख्य रूप से भाई और बहन के लिए ही प्रेषित की जाती है हालांकि आप इनका प्रयोग अपने संबंध के अनुसार अलग-अलग स्थानों पर भी कर सकते हैं.
Raksha Bandhan quotes
हम आपके लिए कुछ रक्षाबंधन quotes प्रस्तुत कर रहे हैं. जिसमें से कुछ quotes भाइयों के लिए तथा कुछ quotes बहनों के लिए दी गई है.
Avoid running websites in Mozilla browser. To share messages on Facebook and LinkedIn, first copy the box contents from the copy icon. Next, click on the Facebook and LinkedIn icon and paste it into the Facebook and LinkedIn Message Box.